
-मंडियों में अव्यवस्था, न खरीद न उठान और नमी के नाम पर लूट
-72 घंटे में अदायगी के दावे के बावजूद दस दिन बाद बिल सत्यापन हुआ शुरू
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंबाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने एमएसपी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि पिछले दस वर्षों के दौरान कितनी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गई है। इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए श्वेत पत्र जारी किया जाए।
वरुण चौधरी ने पंचकूला समेत अन्य स्थानों पर मंडियों का दौरान करने के बाद बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा मंडियों में सरकारी खरीद का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी खरीद शुरू नहीं हुई है। मंडियों न तो फसल खरीद हो रही है और न ही उठान। सरकार जानकारी दे कि पिछले 10 दिनों में कितनी फसल की खरीद हुई है। अभी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल वेरिफिकेशन भी पेंडिंग है। खरीद के 10 दिन बाद आई-बिल सत्यापन का कार्य शुरू हुआ है, जबकि सरकार की ओर से 72 घंटे में पेमेंट देने का दावा किया जा रहा है। सरकार बताए कि अब तक 72 घंटे में कितने किसानों के खातों में फसल खरीद का भुगतान किया गया है।
सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले धान के किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया था, लेकिन न पिछले सीजन में और न ही इस सीजन में यह वादा पूरा हुआ। आज प्रदेश की मंडियों में धान की आवक तेज़ है, लेकिन खरीद न होने से किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
