Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

औरैया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने शनिवार दोपहर जलूपुर गांव के बंबा किनारे स्थित एक बाग में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अजीतमल कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि भीखेपुर गांव के मजरे लक्ष्मण की मड़ैया निवासी सुषमा (50) पत्नी रामसिंह का आज दोपहर लगभग 12 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थीं। करीब डेढ़ बजे जलूपुर के ग्रामीणों ने उन्हें बंबा किनारे एक बाग में मरणासन्न हालत में पड़ा देखा। महिला के पास ही एक थैली में सल्फास की गोलियों के रैपर व कुछ बीज पड़े मिले। ग्रामीणों की जानकारी पर तत्काल मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला का मोबाइल भी वहीं पड़ा मिला। फोन से परिजनों को सूचना दी गई। महिला के पति रामसिंह भी मौके पर आ गए। जांच के दाैरान पता चला कि महिला की जान जा चुकी है।

काेतवाल ने बताया कि पूछताछ में परिजनाें से पता चला है कि मृतक महिला के तीन बेटे नीलू (30), दीपू (27), रिंकू (25) तथा एक बेटी नेहा (20) हैं। नीलू की शादी हो चुकी है। पति और बेटे छोटे-मोटे काम कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रथम दृष्टया जांच में घटना के पीछे

गृहकलह की आशंका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top