
नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिण परिषद में मंगलवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में रोडशो का किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दीपेंद्र हुड्डा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एनएसयूआई पैनल की जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने छात्रों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि एक ऐसा कैंपस बनाना जरूरी है जो एकता, प्रगति और विकास पर आधारित हो।
इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि संगठन का लक्ष्य विश्वविद्यालय परिसर में एक समावेशी, प्रगतिशील और छात्रों के अनुकूल माहौल तैयार करना है जिससे डीयू में छात्र राजनीति और मजबूत हो।
रोडशो में एनएसयूआई डूसू पैनल के प्रत्याशी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। छात्र हितों और समावेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को और अधिक छात्र-सुलभ बनाने के लिए ठोस पहल की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मतदान 18 सितंबर को होगा और 19 सितंबर को मतगणना होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
