Haryana

पलवल के सुजवाड़ी गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन पर हत्या का केस दर्ज

पलवल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के सुजवाड़ी गांव में देर रात दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से संबंध रखता था। मामूली विवाद के चलते हुई इस वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य आरोपिताें के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने रविवार को बताया कि मृतक के चाचा नेत्रपाल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उसका भतीजा दीपक शाम गांव के अड्डे पर मौजूद था, जहां उसका झगड़ा डाढ़ौता गांव निवासी राजू से हो गया। राजू वहां चाट भंडार चलाता है। हालांकि दीपक बाद में घर लौट आया, लेकिन राजू ने रंजिश के चलते देर रात करीब साढ़े दस बजे अपने दो साथियों नंदलाल व नवनीत (शराब ठेका संचालक) के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया।

आरोप है कि तीनों आरोपी लाठी-डंडे लेकर दीपक के घर में घुसे और उसे बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने नेत्रपाल की शिकायत पर राजू, नंदलाल और नवनीत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top