
जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने जम्मू के सुभाष नगर एक्सटेंशन-1 को आधिकारिक रूप से विश्व का पहला ‘संस्कृत मोहल्ला’ घोषित किया है। इस ऐतिहासिक उद्घाटन का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार और जन-जन में जागरूकता लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि संस्कृत न केवल भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा है बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन, सर्वाधिक वैज्ञानिक और समृद्ध भाषाओं में से एक है। वैदिक ज्ञान, उपनिषद, दर्शन, आयुर्वेद, योग, ज्योतिष और व्याकरण के अमूल्य ग्रंथ इसी भाषा में रचे गए हैं। ऐसे समय में जब आधुनिक युग में यह भाषा अप्रचलित होती जा रही है इसे पुनर्जीवित करने का संकल्प वास्तव में एक सांस्कृतिक क्रांति की शुरुआत है।
एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा ने संस्कृत को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और कहा कि यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने क्षेत्र में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार में महंत रोहित शास्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
संस्कृत माह के पावन अवसर पर संस्कृत मोहल्ले का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में संस्कृत प्रेमी, विद्यार्थी, विद्वान, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
