RAJASTHAN

दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान में 17 काे बारिश की संभव, बाकी में रहेगा सूखा

पश्चिम से मानसून की विदाई शुरू

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पश्चिम हवाओं के प्रभाव से बारिश की गतिविधियों में लगातार कमी देखी जा रही है। हालांकि 17 सितम्बर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर मंद पडऩे से प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 38.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 27.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में भी दिनभर छितराए बादलों के बीच धूप खिली। धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास करवाया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी दिनों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने तथा बारिश की गतिविधियों में लगातार कमी जारी रहने की प्रबल संभावना है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 सितंबर से पुन: मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। सोमवार को राजस्थान के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई तथा राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक बारिश राज्य के वैर (भरतपुर) में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बीसलपुर बांध के एक गेट से 9015 क्यूसेक पानी की निकासी

बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार घटती जा रही है। सोमवार को बीसलपुर बांध का एक गेट डेढ़ मीटर खोलकर 9015 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर पर बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top