
सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 8 से 12 सितंबर तक हिंदी सप्ताह मनाया
गया। इस दौरान निबंध, वाद-विवाद, कहानी लेखन और कविता वाचन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित
हुईं। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता
का प्रदर्शन किया।
शक्रवार
को समापन दिवस पर छात्राओं ने हिंदी की महत्ता और सुंदरता को कविताओं के माध्यम से
प्रस्तुत किया। कनिष्ठ वर्ग में वैष्णवी ने हिंदी हमारी आन-शान कविता सुनाकर प्रथम
स्थान प्राप्त किया। दीपांशी द्वितीय और कविता तृतीय स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग में
कनिका ने प्रथम, अन्नु ने द्वितीय तथा तस्मिया और आशिमा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान
प्राप्त किया। नेहा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निर्णायक
मंडल में सुषमा, कविता, स्नेह, मीना और पूनम शामिल रहीं। प्राचार्य सुनीता अहलावत ने
छात्राओं की निपुणता की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्राओं
में मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मैं हूं हिंदी वतन
की, बचालो मुझे कविता सुनाते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्र की नींव है और अंग्रेज़ी के
बढ़ते प्रभाव से इसकी रक्षा आवश्यक है।
समारोह
में विद्यालय प्रधान अजय गर्ग, सचिव सुरेश गुप्ता, उपप्रधान जोगेंद्र राणा, मीडिया
प्रभारी संजय सिंगला, खजांची देवेंद्र कुच्छल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने हिंदी
दिवस पर शुभकामनाएं दीं। अंत में विजेता छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया
गया और मातृभाषा की रक्षा का संकल्प लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
