Haryana

सोनीपत: गन्नौर में तिरंगे संग परेड-संस्कृति में झलकी वीरता और एकता की छटा

गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस पर विधायक देवेंद्र कादियान परेड  की सलामी लेते हुए
सोनीपत: गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस पर विधायक देवेंद्र कादियान सम्मानित करते हुए
सोनीपत: गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस पर विधायक देवेंद्र कादियान सम्मानित करते हुए

-गन्नौर

स्थित नई अनाज मंडी में धूमधाम से आयोजित किया गया उपमंडल स्तर पर 79वां स्वतंत्रता

दिवस समारोह

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के रंग

में डूबा नज़र आया। शुक्रवार को नई अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में

परेड, मास पीटी शो और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विशेष छाप छोड़ी।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे

इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने नई अनाज मंडी में ध्वजारोहण

कर परेड का निरीक्षण किया और शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा

कि ज्ञात-अज्ञात शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हाल ही में पहलगाम आतंकी

हमले का जवाब हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के माध्यम से दिया,

जिससे भारत ने दुनिया को संदेश दिया कि आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अहम

फैसलों का उल्लेख किया, जैसे राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक उन्मूलन, अनुच्छेद 370 व

35ए हटाना, और किसानों, गरीबों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं। कादियान ने कहा

कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। हरियाणा

में अमृत सरोवर, स्मार्ट सिटी परियोजना, ई-बस सेवा और महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा जैसे

विकास कार्य हो रहे हैं।

मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद पीएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व

में पुलिस टुकड़ी और सात स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद नौ

स्कूलों के छात्रों ने मास पीटी शो में दमखम दिखाया। आठ स्कूलों ने देशभक्ति पर आधारित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। समारोह

में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों, शहीद परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,

आशा वर्करों, पुलिस टुकड़ी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों

को सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम एकता, वीरता और देशभक्ति की भावना से सराबोर

रहा।

इस अवसर पर न्यायाधीश मानसी गौड़, उपमंडल अधिकारी प्रवेश कादियान,

नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, एसीपी ऋषिकांत, तहसीलदार ललिता दलाल, नायब तहसीलदार

गजे सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आजाद सिंह दहिया, प्रिंसिपल मनोज, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर

कश्यप, दिनेश अदलखा, पार्षद रेखा देवी, पार्षद अंकित मल्होत्रा, विनोद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान मंच का संचालन कुशलतापूर्वक डॉ मीना व सरिता ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top