HimachalPradesh

सिराज में सिर्फ मंत्री पर नही बल्कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है : उपमुख्यमंत्री

धर्मशाला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सिराज में मंत्री जगत सिंह नेगी के काफिले पर काले झंडे और जूते फेंके जाने की घटना पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल मंत्री पर हमला नहीं, बल्कि राष्ट्रध्वज का अपमान है। बाल मेले के आखिरी दिन नगरोटा पंहुचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इस घटना को लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए इसे निंदनीय करार दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां पर इस तरह की हरकत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में मंत्री सवार थे उसमें देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लगा हुआ था। ऐसे में उस गाड़ी पर जूता फेंकना जिस पर राष्ट्र ध्वज लगा हो, वह मंत्री का नही बल्कि राष्ट्रध्वज का अपमान है।

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी हो लेकिन नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक होने के नाते जय राम ठाकुर को इस मामले में खेद व्यक्त करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top