Jharkhand

एसआईआर में तय करें कि किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न हो बाहर : के राजू

बैठक में कांग्रेस के नेता

दुमका, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को दुमका जिला में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत कमेटी पर्यवेक्षक तथा अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) पर्यवेक्षक शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू मौजूद रहे। बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि ग्राम पंचायत कमेटी और अर्बन लोकल बॉडी संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम है। नगर निगम चुनाव को देखते हुए पार्टी की प्राथमिकता इन दोनों क्षेत्रों को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि संगठन निर्माण की प्रक्रिया में सबसे पहले पाकुड़ है। इसके बाद गोड्डा, दुमका, जामताड़ा और साहेबगंज का स्थाान आता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कनेक्ट सेंटर को सभी आवश्यक प्रतियां और सूचनाएं भेजी जाएं। अक्टूबर माह तक ग्राम पंचायतों में झंडा लगाना, कनेक्ट सेंटर को सूचना देना और प्रमाणपत्र वितरण का कार्य पूरा करें।

नियुक्ति और प्रशिक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक करें पूूूरा : कमलेश

प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग की उपस्थिति संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़ाने को कहा।

साथ ही बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति और प्रशिक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष को बीएलए-2 की नियुक्ति करनी होगी।

कमलेश ने कहा कि नवंबर माह में सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड अध्यक्षों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी।

वहीं प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि नवंबर में चुनाव आयोग झारखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया करेगा। इसमें सभी बीएलओ को मजबूती के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से बाहर न हो और न ही कोई फेक नाम जुड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि पूरे संगठन से चलती है। इसलिए हर स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका जरूरी है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अर्बन लोकल बॉडी का पूरा काम अक्टूबर तक पूरा करना होगा, ताकि संगठन मज़बूत होकर आने वाले चुनावों में प्रभावशाली भूमिका निभा सके।

बैठक में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , बृजेन्द्र सिंह, बादल पत्र लेख, रविंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, अमूल नीरज खलखो सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top