
कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के जटियाखाली मोड़ के पास की गई, जहां उत्तर प्रदेश नंबर के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत अवैध बाजार में लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, यह कफ सिरप राज्य के बाहर से तस्करी के लिए लाया गया था। ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी सतेंद्र ठाकुर (40) और मध्य प्रदेश के मऊगंज निवासी अभिनय मिश्रा (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक को तस्करी में उपयोग किया जा रहा था और दोनों आरोपित उसी के साथ मौके पर मौजूद थे। फिलहाल एनडीपीएस कानून के तहत एसटीएफ के सिलिगुड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार शाम इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है ताकि पूछताछ के जरिए तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मादक पदार्थ अन्य राज्यों में खपाने की योजना थी और इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है। जांच की दिशा में और भी लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
