
शुजालपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शुजालपुर में एक स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक 5 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मंगलवार दाेपहर काे एक स्कूल बस के ड्राइवर ने एक नर्सरी के छात्र को कुचल दिया। घटना तब हुई जब बच्चा बस से उतर रहा था और ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। बस का पहिया बच्चे के पेट के ऊपर से गुजरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, ग्रामीणों ने बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शुजालपुर मंडी के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पचोर रोड स्थित ग्राम चितौड़ा में स्कूल बस ने नर्सरी के छात्र को कुचल दिया। पेशे से मजदूर संजय जाटव ने 4 दिन पहले अपने जुड़वा बेटों कुणाल और सम्राट (5) का सरस्वती शिशु मंदिर शुजालपुर में नर्सरी में एडमिशन कराया था। कुणाल अपने जुड़वां भाई सम्राट के साथ स्कूल गया था। दोनों बच्चे सुबह 9.10 बजे बस से रवाना हुए थे। स्कूल से चित्तौड़ा गांव करीब 6 किमी दूर है। दोपहर 2 बजे छुट्टी के बाद करीब 2.30 बजे घर के पास यह हादसा हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों बच्चे स्कूल बस से गांव पहुंचे। बस से पहले सम्राट उतरा और फिर कुणाल उतर रहा था। कुणाल के पूरी तरह उतरने से पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। कुणाल बस के पहिए की चपेट में आ गया। बस का पहिया उसके पेट से गुजर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण बच्चे को फौरन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन ने बस और ड्राइवर की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ड्राइवर का पता लगा रही है। बस स्कूल की ही बताई जा रही है। बच्चाें का 4 अगस्त को जन्मदिन है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
