HimachalPradesh

शिमला जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सुन्नी में स्कूल बंद, कई सड़कें ठप

बारिश से नुकसान

शिमला, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं। कई सड़कें बंद हुई हैं और कई भवनों को नुकसान पहुंचा है। खराब मौसम को देखते हुए एसडीएम सुन्नी द्वारा सुन्नी उपमण्डल के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र और व्यावसायिक संस्थानों को आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि लगातार हो रही बारिश और भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए विद्यार्थियों, स्टाफ और आमजन की सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।

बारिश के कारण सरकारी प्राथमिक विद्यालय नाल्टा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और उसके पत्थर स्कूल की रसोई और पानी की टंकी पर गिर गए हैं। जंगी-लुहरी-सुन्नी मार्ग सड़क भूस्खलन से अवरुद्ध है। इसी तरह बिठल से किंगल के बीच भी कई स्थानों पर सड़क बंद पड़ी है, खासकर किंगल के पास सुबह से रास्ता बंद है और अभी तक बहाली नहीं हो पाई है।

जल शक्ति उपमंडल ठियोग के तहत आने वाली अधिकांश उठाऊ पेयजल योजनाएं भारी सिल्ट के कारण बाधित हो गई हैं। बारिश के कारण कुफ्ताधार-रज्ञान मार्ग पर आज सुबह एक पेड़ गिर गया, जिससे दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया।

इसके अलावा अप्पर शिमला में छैला-शोलवा सड़क, शोलवा-घुंड सड़क औऱ हुल्ली-घुंड-बनाड़ी सड़क बंद हैं। सैंज-लुहरी सड़क अतुल पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन से पूरी तरह बंद है। शिमला की जुंगा तहसील के धौताली गांव में एक मकान के पीछे की दीवार भूस्खलन के चलते गिर गई। वहीं, सैंज पंचायत के माई पुल और घुंड पंचायत के बनाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। चौपाल उप तहसील देहा के घोरना कैंची में भी सड़क भूस्खलन से बंद है। हालांकि प्रशासन ने इन सभी स्थानों पर जेसीबी मशीनें लगा दी गई हैं और जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आपातकालीन सेवाएं अलर्ट हैं और राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top