CRIME

शिमला में 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

File photo : suicide

शिमला, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला शहर के बालूगंज थाना क्षेत्र के फागली में एक स्कूली छात्र द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है और आसपास के लोग भी गमगीन हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बालूगंज थाना को सूचना मिली कि लेबर हॉस्टल फागली के पास एक युवक ने फंदा लगा लिया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे जब उसके पिता पवन कुमार घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर उन्होंने अपने बेटे को फंदे से लटका पाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस को केसरी रंग की साड़ी मिली, जिससे मृतक ने फंदा बनाया था। इसके अलावा मृतक की नोटबुक से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन इसमें क्या लिखा है, यह सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पुलिस ने साड़ी और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। अब तक की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता सामने नहीं आई है।

बालूगंज पुलिस ने इस मामले को धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था और इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के दोस्त और स्थानीय लोग भी इस हादसे से स्तब्ध और शोक में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top