
मंडी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देवभूमि में मां का ऐसा मंदिर है जो विज्ञान के लिए भी रहस्य बना हुआ है। यहां फर्श पर सोने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। संतान सुख की प्राप्ति के लिए आज भी हिमाचल के जिला मंडी की तहसील लड़भड़ोल स्थित सिमस गांव में स्थित शारदा सिमसा मां के मंदिर में नवरात्रों के दौरान देशभर से हजारों महिलाएं पहुंचती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सिमसा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय ने बताया कि इन शारदीय नवरात्रों के पांचवे दिन दोपहर तक करीब 435 महिलाएं संतान प्राप्ति के उद्देश्य से स्वप्न लेने के लिए महिलाएं धरने पर बैठी थी जिसमें लगभग 200 महिलाएं स्वप्न लेकर चली गई है और अभी तक और महिलाओं का आना भी जारी है।
उन्होंने कहा कि मंदिर में केवल नवरात्रों तक ही महिलाओं को सोने दिया जाता है तथा इन नवरात्रों में 10 दिन महिलाएं स्वप्न के लिए धरने पर बैठेंगी । इसी बीच जिन महिलाओं को माता स्वप्न में फल देती हैं वह महिलाएं अपने घर चली जाती हैं तथा बाद में जब उनके घर में संतान हो जाती है तो महिला परिवार के साथ आकर इस फल को यहां माता रानी को समर्पित कर देती हैं
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
