
अजमेर, 27 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के आवेदनों की जांच दौरान बड़ी संख्या में अपात्र आवेदकों द्वारा आवेदन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती अंतर्गत आठ विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए कुल 1187000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया है कि 53 हजार 541 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों के लिए वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर ऐसे अपात्र आवेदकों की जिलेवार सूची भी उपलब्ध कराई गई है। इनमें सर्वाधिक 2876 आवेदक बांसवाड़ा जिले के हैं।
आयोग द्वारा ऐसे सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है, कि वह अपना ऑनलाइन आवेदन 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक आवश्यक रूप से विथड्रॉ कर लेवें। उक्त निर्धारित अवधि के बाद बिना वांछित योग्यता के ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा वांछित अर्हता नहीं होने पर भी उसे विथड्रा नहीं करना भारतीय न्याय की धारा संहिता 217 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी यदि काउंसलिंग, पात्रता जांच व साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाएंगे तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से डीबार भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
