Madhya Pradesh

सीहाेर में भीड़ ने दो युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो वायरल

सीहाेर में भीड़ ने दो युवकों को खंभे से बांधकर पीटा

सीहोर, 27 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बच्चा चोर हाेने के शक में भीड़ ने दो लोगों को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। एक युवक ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। युवकों का कहना है कि वे बहरूपिए हैं। भीख मांगकर गुजारा करते हैं। लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के दाैरान पुलिस भी मौजूद रही और भीड़ के आगे बेबस नजर आई। भीड़ उसे पिटते रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस दाैरान दोनों युवक हाथ जोड़ते रहे और मारपीट नहीं करने की गुहार लगाते रहे। मामले का वीडियो भी सोशलऔ मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल घटना शुक्रवार सुबह जमुनिया मार्ग की है। यहां सायलो प्लांट के आगे एक कालोनी में दो संदिग्ध लोग घूम रहे थे। इनमें से एक ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। लोगों ने बताया कि दो दिन पहले कुछ युवक इलाके में आए थे। जिसने आज महिलाओं के कपड़े पहने थे, उस वो भी शामिल था। तब इन लोगों ने जबरदस्ती एक बच्चे को गोद में उठा लिया था। 4 हजार रुपए लेने के बाद ही बच्चे को छोड़ा था। आज फिर ये लोग क्षेत्र में दिखे तो इन्हें खंभे से बांधकर सबक सिखाया।

सूचना पाकर मौके पर मंडी थाने की पुलिस पहुंची ओर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम चांदबढ़ निवासी भगवान (35) और पंखनी गांव निवासी कमलनाथ बताया है। पीड़ितों ने बताया कि वे बहुरुपिए बन भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं। कॉलोनीवासियों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया। बताने के बाद भी भीड़ पिटती रही। मंडी टीआई माया सिंह ने बताया, दोनों पीड़ित चांदबढ़ गांव के रहने वाले हैं और भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं। एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top