RAJASTHAN

सावन में जून जैसी गर्मी: अलवर में सूखा पड़ा सावन, बारिश का इंतजार बढ़ा रहा बेचैनी

Alwar

अलवर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन का महीना चल रहा है, लेकिन अलवर जिले में गर्मी ने मानो जून की याद दिला दी है। जहां सावन की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई थी, वहीं अब जुलाई के अंतिम सप्ताह में जिले के अधिकतर हिस्सों में बादल तो हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है।

जुलाई के पहले दो सप्ताह में अलवर में कई स्थानों पर झमाझम बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी और किसानों में भी उम्मीद जगी थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते से बारिश गायब है और तापमान लगातार 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में सामान्य रूप से अलवर में 180 से 200 मिलीमीटर तक वर्षा होती है, लेकिन इस बार आंकड़े इससे काफी पीछे हैं। खेतों में बुआई के बाद अब पानी की कमी चिंता का विषय बन गई है। धूप और उमस के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसान फसलों को लेकर परेशान हैं, वहीं शहर में लोग दिन के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण यादव का कहना है कि सावन में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आधे महीने बाद भी बारिश नहीं हो रही। न खेतों में नमी है और न ही गर्मी से राहत मिल रही है।

मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई के बाद से जिले में एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। खासकर 29 और 30 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि सावन का सूखा अब ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की गति फिलहाल उत्तर भारत में धीमी हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले सप्ताह अच्छी बारिश संभव है।

तेज गर्मी और उमस से लोगों को स्वास्थ्य पर भी असर महसूस हो रहा है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सावन के इस अप्रत्याशित मौसम में लोग खूब पानी पिएं, हल्का भोजन करें और दोपहर में धूप से बचें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top