CRIME

सांचौर में पति ने हथौड़े से पत्नी की हत्या कर खुद की ली जान

मृतक

जालोर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांचौर उपखंड के कालूपुरा गांव में गुरुवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मानसिक रूप से अस्थिर पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि मृतक वागाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर वागाराम ने हथौड़े से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह घर के पास बने टांके में कूद गया।

घटना के समय घर पर पति-पत्नी के अलावा कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने बाबू देवी को खून से लथपथ हालत में देखा और पास ही टांके में वागाराम का शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही एएसपी आवड़दान चारण, डीएसपी जयराम मुंडेल और थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया।

परिजनों ने बताया कि वागाराम का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं था। कुछ दिन पहले भी उसने टांके में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था।

गांव में इस घटना से मातम छा गया है। परिवार में 28 अक्टूबर को बेटे की शादी थी, जिसकी तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन, इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में हर ओर सन्नाटा पसरा है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top