Bihar

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा – वे लोग परिवार के लिए और हम लोग जनता के लिए कार्य करते हैं

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा - वे लोग परिवार के लिए और हम लोग जनता के लिए कार्य करते हैं

पटना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। सड़क, बिजली को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किए गए हैं। महिलाओंको आत्मनिर्भर बनाने और सशक्त करने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से मदद की जा रही है। साथ ही युवाओं को नए अवसर मिले इसके लिए प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि वे लोग परिवार के लिए काम रहे हैं। हम लोग परिवार के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए कार्य करते हैं।

उन्होंने फिर दुहराया कि हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे। बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री सहयोग कर रहे हैं। जैसे देश विकसित है बिहार को भी विकसित बनाना है।

उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है कानून का राज है। सभी के लिए काम किया है। चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम हो, अगड़ा हो, पिछड़ा हो या अति पिछड़ा को सभी के विकास के लिए सामान रूप से कार्य किए गए हैं।

उन्होंने अपील की कि किसी दूसरे को वोट नहीं दीजिएगा। उन्होंने सभा में मौजूद सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top