रेवाड़ी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उडनदस्ता व आरटीए विभाग की संयुक्त टीम ने एनएच 71 व रेवाड़ी-नारनौल रोड़ पर चैकिंग के दौरान 15 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया है। इन ओवरलोड वाहनों के मालिकों पर नौ लाख 98 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
मंगलवार को विभागीय अधिकारी ने बताया कि लगातार टीम की तरफ से हाईवे पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी जांच अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद ओवरलोड वाहन चालक लगातार नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड वाहन चालकों को किसी भी रूप में नहीं बख्शा जाएगा। उनके चालान किए जाएंगे।
अगर फिर भी नहीं मानेंगे तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में चालान करना जरूरी है। ओवरलोड वाहन की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसी वजह से वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। टीम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व आरटीए विभाग से योगेश कुमार मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
