Jharkhand

रांची में दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रगीत गाकर दिया देशभक्ति का परिचय

वंदेमातरम कार्यक्रम में जुटे शि‍क्षक, दिव्‍यांग बच्‍चें समेत अन्‍य

रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंंड पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से संचालित ‘कोशिश स्पेशल’ के 150वां साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रांची में बौद्धिक रूप से दिव्यांग कई बच्चों के लिए ‘ वंदे मातरम’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षकों ने मिलकर सामुहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ गाकर देशभक्‍त‍ि का परिचय दिया।

एसोसिएशन के सचिव दीपा चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ‘वन्दे मातरम’ के नारे और गीत ने स्‍वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों को एक सूत्र में बांधे रखा था। आज भी जिनके दिल में देशभक्ति का जज्बा है, वे इसी सोच के साथ जीते हैं कि देशहित में वह कुछ भी कर सकतें हैं। हम सबों को भी इस भावना को जिंदा रखने की जरूरत है।

‘वन्दे मातरम’ कार्यक्रम में कृष्णानु रॉय, दीपतेश, अतुलया, सोनाक्षी, प्रिया, मंजूशा, दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।

——

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar