Bihar

पूर्णिया में पीएम मोदी को सुनने इतनी भीड़ उमड़ेगी कि कैमरे भी उस नजारे को कैद नहीं कर पाएंगे : दिलीप जयसवाल

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल

पूर्णिया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी जी का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि इतनी भीड़ उमड़ेगी कि कैमरे भी उस नजारे को कैद नहीं कर पाएंगे।

जायसवाल ने कहा कि भारत का झंडा ऊंचा रहना चाहिए और सभी दलों को कहना चाहिए कि भारत का झंडा बुलंद रहे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वोट अधिकार यात्रा की टायर पंचर हो गई है। जब उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तो विपक्ष के नेता मलेशिया भाग गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि देश को आगे बढ़ाने में पत्रकारों की बड़ी भूमिका है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, विजेंद्र यादव, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई मंत्री और नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मौके पर भाजपा विधायक विजय खेमका और जिला अध्यक्ष मनोज सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, जिन नेताओं के आने की चर्चा थी—ललन सिंह, सम्राट चौधरी और संजय झा—वे इस दौरान उपस्थित नहीं थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया के शीशाबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन वे पूर्णिया एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। लाखों लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top