Bihar

पूर्णिया में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी ‘गुंडा परेड’, थानों पर घंटों पसीने-पसीने होते रहे बदमाश

थाने में खड़े 107 के आरोपी
दूसरे थाने में करें 107 के आरोपी

पूर्णिया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया पुलिस ने रविवार, 20 जुलाई को जिलेभर में एक साथ ‘गुंडा परेड’ आयोजित कर अपराधियों की नकेल कस दी। पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेरावत के निर्देश पर जिले के सभी थानों में एक साथ यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें मोहनपुर, आदर्श थाना श्रीनगर, के नगर समेत सभी प्रमुख थानों में चिन्हित बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी गतिविधियों की सख्त समीक्षा की गई।

गुंडा परेड के दौरान खासकर उन अपराधियों से कड़ी पूछताछ हुई जिन पर धारा 107 के तहत निगरानी जारी है या जिनकी संलिप्तता आपराधिक घटनाओं में पाई गई है। उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अगली कोई भी हरकत सीधे जेल की सलाखों के पीछे ले जाएगी। इस परेड ने पुलिस प्रशासन की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को जमीनी हकीकत में बदल दिया है।

यह नई पुलिस प्रक्रिया केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराध पर नियंत्रण की एक आक्रामक रणनीति है। थानों के बाहर लंबी कतार में खड़े बदमाशों की तस्वीरों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top