Madhya Pradesh

ई अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक उतरे सड़कों पर, कहा सभी विभागों में हो लागू

News immage
News immage

शिवपुरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक जुलाई से मध्यप्रदेश में सिर्फ शिक्षकों पर लागू की गई ई अटेंडेंस व्यवस्था को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था पूर्णतः अव्यवहारिक है और सिर्फ शिक्षकों पर ही व्यवस्था को लागू करना समाज में उन्हे अपमानित करने जैसा है। तो वहीं 70 से 80 प्रतिशत विद्यालय दूर दराज के ग्रामीण ईलाकों में हैं जहाँ मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर अव्यवस्थायें पूर्व से विद्यमान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग जैसी तकनीकि, प्राकृतिक एवं व्यवहारिक समस्याओं को लेकर शिक्षक, ई अटेंडेंस जैसी तकनीकी व्यवस्था पर सटीकता से कैसे बच पाएगा।

पूर्णतः मोबाईल पर आधारित ई अटेंडेंस व्यवस्था मोबाईल नेटवर्क न आने, खराब हो जाने, वार्जिंग व अन्य समस्या उत्पन्न होने पर शिक्षकों को परेशानी का कारण बनेगी। शिक्षकों का यह भी कहना है कि अगर व्यवस्थाओं की खामियों में सुधार करना ही है तो पहले इस व्यवस्था को प्रदेश के सभी कार्यालयों एवं विभागों में लागू किया जाए तभी शासन के मंशानुसार लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध स्वरुप जलाए केंडल-

सिर्फ शिक्षकों पर ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू करने को लेकर शिक्षक संगठनों नें भारी आक्रोश व्यक्त किया है। तथा विरोध प्रकट करते हुऐ गत दिवस शिक्षक हनुमान मंदिर माधव चौक पर पहुँचे जहाँ उन्होंने श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ किया। तथा अगले क्रम में अमर शहीद तात्याटोपे शहादत स्थल पहुँचे जहाँ केंडल जलाकर सामूहिक रूप से विरोध प्रकट किया। करैरा, बदरवास, पिछोर, खनियांधाना,पोहरी, नरवर सभी ब्लॉकों पर भी शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है एवं सभी विकास खण्डों पर भी शिक्षकों द्वारा आगामी दिवसों में ई अटेंडेंस के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के समय मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, सुनील वर्मा, विपिन पचौरी, वेद प्रकाश शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, जिला सविव वीरेंद्र अवस्थी, पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी सहित तहसीलों से सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top