CRIME

प्रतापगढ़ में बेटे ने फावड़ा मारकर पिता की कर दी हत्या

प्रतापगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में हथिगवां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घर के अंदर सो रहे पिता को बेटे ने फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आराेपित बेटे काे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह ने बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के बटउआ गांव में रहने वाले विनोद कुमार मिश्रा (50) साेमवार की रात काे खाना-पीना करने के बाद घर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्रा ने फावडे़ से प्रहार करके पिता काे घायल कर दिया। घायल विनोद को पुलिस की मदद से चार बजे सीएचसी कुंडा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय फाेर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। वह किसी बात काे लेकर पिता से नाराज चल रहा था। इसी वजह से उसने वारदात काे अंजाम दिया है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————-

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top