
नाहन, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला हुआ है और इसी के चलते पोंटा पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को महिला साथी के साथ 5 किलो 70 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंटा पुलिस की विशेष टीम जब गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कीर्तन सिंह पुत्र धनी राम निवासी गोंदपुर तहसील पोंटा व् उसकी महिला साथी जो गांव व् डाकखाना भिटारी लोहता जिला वाराणसी वर्तमान में गोंदपुर निवासी ये दोनों गोंदपुर में भुक्की /चूरा पोस्त का काम करते हैं। ये दोनों आज मोटर साइकल नंबर HP 17 h -6385 hf -डीलक्स लेकर विकास नगर की तरफ से भुक्की /चूरा पोस्त खरीदकर पोंटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।
इस पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इन दोनों को मोटर साइकल सहित पकड़कर जब तलाशी ली तो मोटर साइकल पर रखे बैग से 5 किलो 70 ग्राम भुक्की /चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इन दोनों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और आज अदालत में इन्हे पेश किया गया और वहां से 10 अक्टूबर तक का पुलिस रिमांड लिया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
