Uttar Pradesh

गाजी मियां के मेले की जगह अब वहां सुहेलदेव महराजा का लगेगा मेला : ओम प्रकाश राजभर

मौके पर उपस्थित लोग ओम प्रकाश राजभर को सुनते हुए
नौली गांव में अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर सभा को संबोधित करते हुए मंच पर

जौनपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । खेतासराय थाना क्षेत्र के अमृत्व एवं नौली गांव में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को एक जन चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिसने देश की एकता और अखंडता को कायम रखा, देश को गुलाम होने से बचाया, ऐसे महाराजा सुहेलदेव के इतिहास को पूर्व सरकारों के इतिहासकारों ने नहीं लिखा। लेकिन हम देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। जिस बात को लेकर हम लोग 22 साल से संघर्ष कर रहे हैं उस संघर्ष का रिजल्ट आया। जो देश के लिए लड़ा जो देश की संपति को बचाया। ऐसे महाराजा सुहेलदेव की 40फिट ऊंची मूर्ति और वहां पर पांच एकड़ पार्क बनाकर उसका 10 जून को उद्घाटन किया गया। गाजी मियां के मेले को लेकर कहा अब वहां राजभर सुहेलदेव महराजा का मेला लगेगा। जो गाजी देश को लूटने आया था उसका मेला नहीं लगेगा।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव रात भर परेशान हैं। बेचारे सत्ता से 2017 से बेदखल हैं। सत्ता पाने के लिए एकदम व्याकुल हैं और सत्ता के गलियारे में ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद,अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी जैसे लोग गेट पर खड़े हैं। उनकी नो इंट्री है।इस नाते वो रात भर चिल्ला रहे हैं। राजभर कहते कहते ओमप्रकाश रात भर कह दे रहे हैं। जब सपा की सरकार थी तो 800 दंगे हुए थे, सपा के चार बार की सरकार के 1300 जन की हानि हुई। 8 साल में एक भी बार कही पर भी दंगे नहीं हुए और कर्फ्यू कहीं नहीं लगा। ये इतिहास उनको पढ़ना चाहिए। कल तक छुट्टा सांड़ की तरह अपराधी व माफिया घूमते थे। आज कानून का राज है। छुटपुट कहीं घटनाएं हो रही है तो 24 घंटे के भीतर पुलिस उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दे रही है।

इटावा के मामले पर बोले कानून का राज है। कानून के पास जाना चाहिए। पहले दिन की घटना की हम निंदा करते हैं और दूसरे दिन मुकुट बिहारी के पास जो आधार कार्ड पाया गया वो कानूनन जुर्म है। किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। तीसरे दिन जिस तरह पुलिस के ऊपर पथराव हुआ गाड़ी के शीशे तोड़े गए कानून को अपने हाथ में लेने के लिए और अहीर रेजिमेंट का बैनर लगाकर रास्ता जाम करना, ये कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया। हम इसकी निंदा करते हैं। इसी कड़ी में नौली गांव में उन्होंने लोगों से अपील किया कि उनके समाज के लोग पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें। जिससे वो भी देश-प्रदेश के पार्लियामेंट में बैठकर अपनी बात अपने समाज की लड़ाई खुद लड़ सकें। सरकार ने आज महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है, ये हमारी मांग थी। हमारे समाज की पढ़ी-लिखी बेटियां, बहुएं, महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top