Haryana

पानीपत में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवर व नकदी

थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव शाहपुर में रविवार को चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। चोरी उस समय हुई जब बुजुर्ग कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। उसने अपने स्तर पर चोर की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बुजुर्ग ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी।

थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में 65 वर्षीय बलवीर सिंह ने बताया कि वह गांव शाहपुर का रहने वाला है 13 जुलाई को उसने घर पर सामान चेक किया तो उसे चोरी होने का पता लगा। उसने बताया कि चोरों ने एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, एक सोने की चेन और 10 हजार की नगदी नहीं मिली। उसका करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है।

बलबीर ने बताया कि वह कुछ देर के लिए ही घर से बाहर गया था वापस लौटा तो उसने सामान चेक किया था। उसने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। सोमवार को थाना इसराना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top