पानीपत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत की न्यू विकास नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात चार बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए। महिला ने थाना सेक्टर-29 में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में न्यू विकास नगर निवासी दुर्गावती ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी। उसकी मां और भाई रिश्तेदारी में गए थे। रात में वह घर में अकेली थी तो उसने पड़ोस में रहने वाली रीता देवी को अपने घर पर बुलाकर सुला लिया था।
पीड़िता ने बताया कि रात करीब 3 बजे के लगभग घर में 4 चोर घुसे और अलमारी का ताला तोड़ने लगे, तभी आवाज होने पर वह नींद से जाग गई। रीता ने देखा कि कुछ युवक घर के अंदर थे जिनके चेहरों पर कपड़े बंधे हुए थे। जैसे ही दोनों ने शोर मचाने की कोशिश की, चोरों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि चुपचाप लेटे रहो। इसके बाद उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर गहने और पैसे निकाल लिए। पीड़िता ने बताया कि चोर घर से एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक चेन, पाजेब, हाथ के कड़े और करीब 30 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि न्यू विकास नगर कॉलोनी के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा