Haryana

पलवल में परीक्षार्थियों की बस हुई खराब, उपायुक्त ने मौके पर पहुँच करवाई व्यवस्था

पलवल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में रविवार को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के दौरान एक संवेदनशील स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब झज्जर से फरीदाबाद परीक्षा केंद्रों की ओर जा रही एक निजी स्कूल की बस तकनीकी खराबी के कारण पलवल में रुक गई। बस में दर्जनों परीक्षार्थी सवार थे, जो परीक्षा में समय पर पहुँचने को लेकर चिंतित हो उठे।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने न केवल बच्चों की चिंता को समझा, बल्कि तत्परता दिखाते हुए तुरंत हरियाणा रोडवेज विभाग से संपर्क कर वैकल्पिक बस की व्यवस्था भी करवाई। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के चलते सभी परीक्षार्थी बिना किसी देरी के अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित समय पर पहुँच सके।

डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की इस सक्रियता और मानवीय दृष्टिकोण की चारों ओर सराहना हो रही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक परीक्षार्थी का भविष्य सरकार के लिए प्राथमिकता है और ऐसी किसी भी स्थिति में प्रशासन हमेशा साथ खड़ा रहेगा। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने भी उपायुक्त के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार प्रकट किया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो किसी भी आपात स्थिति का समाधान तत्काल किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top