पलवल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अलावलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने देर रात छत पर सो रहे युवक को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी उसे छत से धक्का देकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक कुशल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात वह अपने मकान की छत पर सो रहा था। इसी दौरान दरवाजे के टूटने की आवाज से उसकी नींद खुली। छानबीन करने पर उसने देखा कि दो युवक चेहरा ढंके हथियार लेकर खड़े हैं। हमलावरों ने उसकी छाती पर गोली चलाई, लेकिन खड़ा हो जाने के कारण गोली उसके पैर में जा लगी। इसके बाद हमलावरों ने उसे छत से धक्का दे दिया। शोर सुनकर कुशल की मां और बहन मौके पर पहुंचीं और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर खड़े अपने तीसरे साथी की स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए।
कुशल ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी एक युवती से दोस्ती थी। युवती उसके घर से नकदी और गहने लेकर चली गई थी। इसके बाद से युवती का भाई ललित, अमित और रिश्तेदार दिनेश, पारस, प्रकांत सहित अन्य लोग लगातार उसे फोन पर धमकियां दे रहे थे। इस संबंध में उसने पहले भी एसपी को शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले छह महीने से मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधारा पर युवती समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
