पलवल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। गनीमत रही कि समय रहते एक युवक वहां पहुंच गया और बच्ची की जान बच गई। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोट गांव निवासी मोहम्मद जुनैद ने बताया वह घर के पास कीकर की लकड़ी काटने गया था। तभी अचानक झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज आई। वह आवाज सुनकर झाड़ियों की ओर बढ़ा तो वहां एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली, जो जोर-जोर से रो रही थी। जुनैद ने तुरंत बच्ची को उठाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर चिकित्सकों की देख-रेख में भर्ती कराया।
घटना की खबर गांव में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बहीन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी यशवीर ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि जुनैद की शिकायत पर अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपिताें की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची सुरक्षित है और उसका उपचार जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपिताें को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
