Haryana

पलवल में नाबालिग छात्रा के साथ रेप का प्रयास, चार के खिलाफ केस दर्ज

पलवल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हसनपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ मंदिर के पीछे रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला गुरूवार को सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को अवैध पिस्तौल दिखाकर धमकाया और छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा व्रत रखकर स्कूल से मंदिर में पूजा करने गई थी। वहां पहले से मौजूद अभिषेक नामक युवक ने उसे जबरन मंदिर के पीछे खेतों में ले जाकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने अवैध पिस्तौल निकालकर छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा के रोने की आवाज सुनकर आरोपी भाग निकला, लेकिन जाते समय उसने दोबारा धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को गोली मार देगा। घटना के बाद छात्रा की मां जब शिकायत करने आरोपी के घर पहुंची तो अभिषेक और उसके तीन दोस्तों ने छात्रा के भाई पर हथियारों से हमला कर दिया।

हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और उसका बयान दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top