Haryana

पलवल में दो पटवारियों समेत 10 लोगों पर 30 लाख की धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेजों से कराई रजिस्ट्री

पलवल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट की रजिस्ट्री कराने और लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में दो पटवारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी पृथ्वीराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किशोरपुर गांव के भूषण ने धर्म नगर में 150 गज का दो मंजिला मकान दिखाया। भूषण ने राजकुमार ठाकुर को मकान मालिक पिंकी का करीबी बताकर परिचय कराया। आरोपिताें ने मकान की कीमत 30 लाख रुपए बताई और बातचीत के बाद सौदा 27.50 लाख रुपए में तय हुआ।

15 अप्रैल को 1.50 लाख रुपए का चेक देकर एग्रीमेंट कराया गया। इसके बाद रजिस्ट्री के समय 10.50 लाख और आठ लाख रुपए के दो चेक दिए गए। साथ ही 7.50 लाख रुपए नकद भी आरोपिताें को सौंपे गए। इंतकाल के लिए पटवारियों को दस हजार रुपए अलग से दिए गए।

पीड़ित जब मकान का कब्जा लेने पहुंचा, तो मौके पर पिंकी की मां विमला और भाई हरप्रसाद मौजूद थे। उन्होंने साफ कहा कि यह संपत्ति उनके नाम पर है। जांच के दौरान भी यह तथ्य सही पाया गया।

पुलिस विभाग के जांच अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में भूषण डागर, संजू, राजकुमार, पिंकी, उसकी बेटी, नगर निगम पटवारी सुनील, हल्का पटवारी बीरपाल, उनके सहायक राज, श्रीचंद और पिंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top