Uttar Pradesh

हमारे देश एवं संस्कृति में सभी गुरूओं का किया जाता है सम्मान : अनामिका चौधरी

गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु का सम्मान करते हुए छाया चित्र

प्रयागराज, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरू पूर्णिमा एक ऐसा दिन है जो हमारे देश एवं संस्कृति में सभी गुरूओं का सम्मान किया जाता है। यह बात गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान’ के मौके पर गुरुओं का सम्मान करने बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी निषाद ने कही।

उन्होंने कहा कि चाहे वे आपके गुरू हो या अध्यात्मिक गुरू हो ऐसे गुरूओं के प्रति अपनी कृतज्ञता के साथ इस उत्सव को अपार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाना है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर लोकसभा 51 फूलपुर, विधानसभा 262 शहर उत्तर प्रयागराज, मण्डल वेणी माधव, बूथ सं. 375 दारागंज, प्रयागराज में प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पार्टी संगठन के निर्देशानुसार ‘गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान’ के अंतर्गत प्राचीन दशाश्वमेध मंदिर एवं घाट पर स्वच्छता कर महंतों, तीर्थ पुरोहितों, साधू संतों, साध्वी एवं गुरूओं, शिक्षकों को तिलक, माला, फल और अंगवस्त्र देकर पारम्परिक रूप से सम्मान किया।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष वेणी माधव मण्डल भरत निषाद , पूर्व मण्डल महामंत्री रवि निषाद , सह-कोषाध्यक्ष प्रयागराज महानगर सुभाष वैश्य , अजय द्विवेदी अधिवक्ता, मेजर सुनील कुमार निषाद , राजेश पाठक आदि मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top