CRIME

बिहार के नवादा में पुलिस-अपराधी में मुठभेड़, आरोपित को पैर में लगी गोली

पटना, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंझवे पहाड़ी के पास मंगलवार सुबह जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एक अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और अपराधी निखिल कुमार को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने मीडिया से बातचीत में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपित ने पहले से छिपाए हथियार से पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड गोली चलाई। इस गोलीबारी में निखिल कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

एसपी ने कहा कि घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया है। निखिल कुमार गया जिले का निवासी है और वह हिसुआ के इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर हमले का मुख्य आरोपी है।

यह मुठभेड़ 25 जुलाई की उस घटना से जुड़ी है, जब हिसुआ के दरबार चौक पर नीरज प्रकाश लाल की इलेक्ट्रिक दुकान पर छह हथियारबंद अपराधियों ने लूट के इरादे से हमला किया था। इस हमले में नीरज और उनके भाई नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली नीरज के सिर को छूकर निकल गई थी। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने निखिल कुमार को मुख्य आरोपी मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शांति बहाल करने की उम्मीद जगी है, क्योंकि यह मुठभेड़ इस गंभीर अपराध के आरोपी को पकड़ने के लिए अहम साबित हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top