Uttar Pradesh

नवरात्र में छात्राओं ने तूलिका से सजाई गंगा संरक्षण की तस्वीर

प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करती छात्राएं।

मीरजापुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विंध्यधाम स्थित प्रदर्शनी स्टॉल पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिवपुर विंध्याचल की 22 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का विषय “गंगा निर्मलीकरण पर पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव” रखा गया था। निर्धारित 40 मिनट में छात्राओं ने तूलिका के रंगों से गंगा की वर्तमान स्थिति और पर्यावरणीय चुनौतियों को कैनवास पर उतारा। किसी ने धुआं उगलती चिमनियों को चित्रित किया, तो किसी ने नालों से गंगा में गिरते गंदे पानी और तटवर्ती क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई को उकेर कर समाज को संदेश दिया।

वन क्षेत्राधिकारी नगर एसपी वर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को नवरात्र के अंतिम दिन सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं और गंगा प्रहरियों ने रोडवेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं पुष्पा देवी, आभा सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी विपिन सिंह, अनुपम पांडेय, अनीश खान उर्फ काजू तथा गंगा प्रहरी राहुल निषाद मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top