Uttrakhand

नवरंग डांडिया 3.0 में गरबा-डांडिया की थिरकन और पहाड़ी मंडाण की मधुर धुनों ने बांधा समां

नवरंग डांडिया कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

देहरादून, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां दुर्गा के जयकारों और भक्तिमय माहौल के बीच श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नवरंग डांडिया 3.0 की धूम देखने को मिली। गरबा और डांडिया की ताल पर सजी रंगीन छटा ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने नवरात्र की पावन बेला पर माता रानी के विभिन्न स्वरूपों का गुणगान किया।

विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट महंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दींं। साेमवार काे गुरु राम राय विश्वविद्यालय के हैलीपैड मैदान पर नवरंग डांडिया 3.0 का पूरे उत्साह से शुरू हुआ। पहाड़ी मंडाण की मधुर धुनों से लेकर गुजराती गरबा और डांडिया की थिरकन तक, हर लम्हा नवरात्र की भक्ति और उत्सव का संगम बन गया।

वहीं बंगाली, गुजराती, नवरात्रि व पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। धनुची नृत्य, जो दुर्गा पूजा का महत्वपूर्ण अंग है, पारंपरिक बंगाली शक्ति नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गरबा और डांडिया की रंगीन थिरकन ने पांडाल में उत्सव का माहौल बना दिया। हाई वोल्टेज डीजे बीट्स पर फैकल्टी और छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से नृत्य किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों ने गरबा व डांडिया नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया।

इस मौके पर एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट के सलाहकार प्रो. (डाॅ.) प्रथप्पन के. पिल्लई ने कहा कि नवरंग डांडिया जैसे आयोजन विविधता में एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ऐसे सांस्कृतिक पर्व विद्यार्थियों में ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक जुड़ाव की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंनेे आशा व्यक्त की कि यह उत्सव छात्र-छात्राओं को भारतीय परंपराओं और संस्कारों से जोड़ने के साथ-साथ सामूहिकता और सहयोग की सीख भी दे रहा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आरपी सिंह, नवरंग डांडिया की चेयरपर्सन डाॅ मालविका कांडपाल, डाॅ. अरुण कुमार, डाॅ. प्रिया पाण्डे, ईशा शर्मा, डाॅ गणराजन, डाॅ मनीष शर्मा के साथ विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदसयों सहित हजारों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top