नारनौल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल में चोरों ने रविवार रात को सात दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिंघाना रोड बाईपास पर चोरों ने रात के समय पांच दुकानों का ताला तोड़ा तथा दो दुकानों का शटर उखाड़ दिया।
चोरों ने सैनी ज्यूस कार्नर, सैनी मिष्ठान भंडार, मुकेश रसगुल्ला भंडार, सैनी आटा चक्की, ईश्वर इन्वर्टर बैटरी तथा एक सब्जी की दुकान को अपना शिकार बनाया। दुकानदार गौतम सैनी ने बताया कि चोरी की घटना का उसे सुबह पता चला। जब वे दुकान खोलने के लिए आए तो उनको दुकान के ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से एक इन्वर्टर बैटरी, एक रसोई गैस सिलेंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर तथा करीब 500 रुपये नकद चुरा लिए। वहीं मुकेश रसगुल्ला भंडार से दो रसोई गैस सिलेंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर, सैनी आटा चक्की का केवल ताला ही तोड़ पाए। सब्जी की दुकान से भी चोर केवल 500 रुपये ही चुरा पाए।
सैनी मिष्ठान भंडार से चोर शटर तोड़कर सिलेंडर चुरा ले गए। इन्वर्टर बैटरी की दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर पुराने इन्वर्टर व बैटरी चुरा लिए। दुकानदारों का कहना है कि शहर में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों में पुलिस को लेकर कोई खौफ नहीं है तथा पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन दुकानों के ताले टूट चुके हैं वहीं पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है। दुकानदारों ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर वे जल्द ही पुलिस अधीक्षक से भी मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
