
नालंदा, बिहारशरीफ 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के बिहार थाना अंतर्गत भुसट्टा मोहल्ला में गुरुवार की शाम होटल व्यवसायी के घर में भीषण आग लग गई। घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। नुकसान सम्पत्ति की कीमत पांच लाख बताई जा रही है।यह अग्निकांड की घटना सोनू कुमार के घर में हुई है। पीड़ित शॉर्ट सर्किट से अगलगी का अंदेशा जता रहे हैं।
घटना के संबंध में व्यवसायी ने बताया कि वह दुकान में थे। घर में ताला लगा था। मोहल्लेवासियों ने शाम चार बजे कॉल कर बताया कि उनके मकान से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद वह घर पहुंचे। घर से आग की लपटें निकल रही थीं। घटनाक्रम की जानकारी अग्निशामक विभाग को दी गई।अग्निशमन दस्ते की टीम ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। घटना में घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया है। अग्निकांड में पांच लाख की अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना बिहारशरीफ टाऊन थाना पुलिस को दी गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अग्निकांड की सूचना दी गई है पर किसी तरह का लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
