Maharashtra

मुंबई में डिब्बावालों को 25.50 लाख रुपये में मिलेगा 500 वर्ग फुट का घर : मुख्यमंत्री

मुंबई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि मुंबई के डिब्बेवालों (कार्यालयों में घर से भोजन का डिब्बा पहुंचाने वाले) को मात्र 25.50 लाख रुपये में 500 वर्ग फुट का घर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह किफायती आवास प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से पूरी की जाएगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस बांद्रा पश्चिम में ‘डिब्बावाला इंटरनेशनल एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 135 साल की यात्रा में हमारे डिब्बावाले कंप्यूटर या कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग किए बिना मानव बुद्धि के बल पर विश्व प्रसिद्ध प्रबंधन कौशल दिखाते रहे हैं। उन्होंने एक भी गलती किए बिना, एक भी दिन की देरी किए बिना काम किया। यह दुनिया की एक अनूठी परंपरा है। उन्होंने ‘डिब्बावाला भवन’ को एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव केंद्र में बदलने की सराहना की और यहां, आभासी वास्तविकता के माध्यम से, कोई भी सुबह के भजन से लेकर स्थानीय मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वह भविष्य में इस केंद्र के लिए बेहतर सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य मंत्री और मुंबई उपनगरीय जिले के पालक मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, विधायक श्रीकांत भारतीय, योगेश सागर, तमिल सेलवन, नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष उल्हास मुके, मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदास करवंदे, सचिव किरण गावंडे आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top