HEADLINES

मप्र के भिंड में दलित युवक को बंधक बनाकर की मारपीट, पेशाब पिलाने का आरोप

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी और कलेक्टर अस्पताल पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी और कलेक्टर अस्पताल पहुंचे

– दो आरोपित हिरासत में, एक की तलाश जारीभिंड, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सुरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजुद्दीपुरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों पर एक दलित युवक के साथ मारपीट कर और उसे पेशाब पिलाने का आरोप लगे हैं। पीड़ित का कहना है कि तीनों युवक उसे ग्वालियर से बंधक बनाकर भिंड के सुरपुरा लाए। यहां उसके साथ मारपीट की। जबरन शराब पिलाया और फिर पेशाब पीने पर मजबूर किया। इसके बाद वे लोग उसे वहीं छोड़कर भाग गए।

घटना सोमवार शाम की बताई गई है। पीड़ित युवक को मंगलवार सुबह भिंड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से बात की। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से चालक है। पहले वह दतावली गांव के सोनू बरुआ (38) की बोलेरो चलाता था। बीते कुछ दिन से गाड़ी चलाना बंद कर दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल जाकर रहने लगा था। सोमवार को सोनू के साथ दतावली का ही आलोक पाठक (40) और भिंड का रहने वाला छोटू ओझा (27) उसके पास पहुंचे। तीनों ने मिलकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और सेमरपुरा मोड़ तक ले गए। वहां पहुंचकर आरोपितों ने उसके साथ लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की तथा उसे जबरन पेशाब पिलाया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने उसे धमकाया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपित उसे बोलेरो में डालकर ग्वालियर तक ले गए और शाम को किसी तरह वापस उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने फोन लगाकर परिजन को बताया, जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों ने सुरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की। अफसरों ने पीड़ित का बयान लिया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट करने, बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने सोनू और आलोक को हिरासत में ले लिया है, जबकि छोटू ओझा की तलाश की जा रही है। पीड़ित को पेशाब पिलाने के आरोप की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं, कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने कि मैंने पीड़ित के पिता से बातचीत की है। सभी प्रकार की जांचें समय पर अस्पताल में हो जाएं, इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top