Madhya Pradesh

मप्र : श्योपुर-शिवपुरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घर-दुकानों में घुसा पानी, अब तक 33.6 इंच गिरा पानी

शिवपुरी में बारिश की वजह से लोगों की बढ़ी परेशानियां
नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खोले गए

– बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

भोपाल, 23 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। शनिवार को श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, डिंडौरी, सिंगरौली, नर्मदापुरम और बड़वानी (सेंधवा) सहित कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। श्योपुर और शिवपुरी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। घरों, दुकानों और सड़कों पर पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक औसतन 33.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य के आसपास है। हालांकि कुछ जिलों में अत्यधिक वर्षा ने चिंता बढ़ा दी है।

प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है और इसका असर कई जिलों में गंभीर रूप से देखने को मिल रहा है। शिवपुरी में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर पिछोर के गुरु कुदवाया गांव में सामने आई, जहां एक ट्रैक्टर चालक ने उफनते नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली उतार दी। ट्रॉली में कई ग्रामीण सवार थे। वहीं पिछोर के ही खोड़-मायापुर मार्ग पर बना रपटा उफान पर आ गया है। इसके चलते लोग निर्माणाधीन पुल पर चढ़कर आना-जाना कर रहे हैं। कोलारस के खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बारिश का पानी भर गया है। जिससे यहां आने वाली प्रसूताओं और मरीजों को 3 से 4 फीट पानी में चलकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।

श्योपुर के बड़ौदा में घरों में घुसा पानी, तवा डैम के गेट खुले

श्योपुर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के बड़ौदा कस्बे में कई घरों में पानी घुस गया है। वहीं, श्योपुर से राजस्थान के बारां जाने वाला मार्ग भी पानी भरने से बंद हो गया है। इधर, नर्मदापुरम के इटारसी में शनिवार को लगातार चौथे दिन तवा डैम के गेट खोले गए। जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के तीन गेट 5 फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं।

प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश

मध्य प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश श्योपुर में दर्ज की गई, जहां 5 इंच से ज्यादा पानी गिरा। जबलपुर में 2.6 इंच, पचमढ़ी में 2 इंच, बालाघाट के मलाजखंड और मंडला में 1.8 इंच, गुना में 1.4 इंच और नरसिंहपुर में 1.2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, इंदौर, शिवपुरी, दमोह, उमरिया, खंडवा, रीवा, दतिया, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, सागर, छतरपुर (खजुराहो और नौगांव), बैतूल, मऊगंज, मंदसौर, राजगढ़, बड़वानी, शाजापुर, आगर-मालवा, विदिशा, सीहोर और देवास सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top