
– दो घंटे बाद खुला रास्ता
मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के लठिया सहिजनी गांव निवासी सूरज विश्वकर्मा की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार की शाम अदलहाट-शेरवा मार्ग पर भाईपुर कला बैरियर चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजन मुख्य आरोपित सुरेश विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, मारपीट को हत्या की धारा में शामिल करने, मृतक की पत्नी को आवास और दो बिस्वा आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।
शाम करीब पांच बजे परिजन सड़क पर शव रखकर, पत्थर व बांस से मार्ग काे अवरुद्ध कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर थाना प्रभारी और अदलहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
करीब दो घंटे बाद सीओ चुनार मंजरी राव मौके पर पहुंचीं और स्वजनों को एसडीएम चुनार से फोन पर वार्ता कराई। सीओ ने मृतक की पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास व दो बिस्वा जमीन का पट्टा देने तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
