Madhya Pradesh

महाकाल सवारी में जेबकट और मोबाइल चोर गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद

महाकाल सवारी में जेबकट/मोबाइल चोर गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद

उज्जैन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष निगरानी व सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सोमवार शाम को उज्जैन पुलिस टीम द्वारा रामानुज कोट क्षेत्र में राजस्थान निवासी जेबकतरा गिरोह के 03 सदस्यों को रंगे हाथ जेब से चोरी करते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी कोटा, राजस्थान निवासी 03 जेबकट/मोबाइल चोर है। इनसे बरामद सामग्री में 01 मोबाइल फोन एवं नगद राशि लगभग 4–5 हजार रुपये है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार काे जानकारी देते हुए बताया कि सवारी मार्ग पर 45 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद 12 के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इनमें 03 अपराधी संदिग्ध (कोट मोहल्ला क्षेत्र से) है। अन्य स्थानों से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति शामिल हैं। विशेष रूप से निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक पुष्पा पांचाल, आरक्षक राहुल पांचाल की सामान्य गणवेश में भूमिका रही। इन्हाेंने आम आदमी बनकर आरोपियों को पकड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top