

– बारिश के कारण कई जगह हुई जलभराव की स्थिति
भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। भोपाल में दोपहर 12 बजे के बाद मौसम अचानक बदला और अंधेरा छा गया। गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई जगह जलभराव भी हो गया। पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क का करीब 200 मीटर हिस्सा पानी से भर गया। जिस वजह से वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां जारी रही। उज्जैन में बारिश के चलते क्षिप्रा नदी उफान पर आ गई है। घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। रायसेन में भी भारी बारिश से सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। धार के मनावर में सुबह तेज पानी गिरा। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिले के मनावर में मान डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से अगले 24 घंटों में खरगोन, खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को एक मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के बीचोंबीच से गुजरी, जबकि एक अन्य ट्रफ भी सक्रिय दिखाई दी। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया अगले कुछ दिनों में अपना असर दिखा सकता है। इन सिस्टम्स के चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
