Madhya Pradesh

मप्र में भी राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर चलेगा विशेष आयोजन

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक वर्षभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘वंदे मातरम’ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा है तथा इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरे वर्ष इसका स्मरण उत्सव के रूप में किया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, दूसरा 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तीसरा 7 से 15 अगस्त 2026 (स्वतंत्रता दिवस) और चौथा 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) तक चलेगा।

जनसम्पर्क अधिकारी निहारिका मीना ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन आयोजनों में नागरिकों के साथ विद्यार्थी, महाविद्यालय, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर, शिक्षक, व्यापारी और सामाजिक संगठन की सहभागिता रहेगी। आयोजनों की मुख्य रूपरेखा इस प्रकार रहेगी राज्य स्तरीय समारोह 7 नवम्बर 2025 को संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसी दिन सभी जिलों विकासखंड एवं तहसील स्तर पर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन होगा तथा दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा जाएगा। सभी शासकीय-अर्द्धशासकीय संस्थानों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम होंगे। पुलिस बैंड, स्कूल बैंड एवं महाविद्यालयों के बैंड द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की धुनें प्रस्तुत की जाएंगी।

इसी तरह 8 नवम्बर 2025 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी के साथ गीत गायन होगा। वहीं, 10 नवम्बर 2025 को नगरीय निकायों में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कराया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा इन आयोजनों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से किया जाएगा। सभी जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रगीत का गायन उत्सव आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के लिए नोडल विभाग संस्कृति विभाग रहेगा। कार्यक्रम का संकल्प “सभी स्वर में वंदे मातरम” रखा गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर