CRIME

लखनऊ में धर्म छुपाकर मुस्लिम युवक ने छात्रा से बनाई नजदीकियां,धर्म बदलकर शादी की दी धमकी

लखनऊ, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी एक छात्रा से नाम बदलकर मुस्लिम युवक ने दोस्ती की और फिर धर्मपरि​वर्तन का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

चिनहट कोतवाल ने बताया कि मूलरूप से प्रयागराज की रहनी वाली छात्रा क्षेत्र में दो साल पूर्व 2023 में किराये का मकान में रहकर बीबीडी यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने आई थी। पढ़ाई के दौरान 2024 में छात्रा के पिता की मौत हो गई जिसके आर्थिक समस्या आ गई। इस पर छात्रा ने जीविका के लिए खान पान की दुकान खोल ली। दुकान पर आते जाते उसकी जान-पहचान ‘राज’ नाम के एक युवक से हुई, जो खुद को बाराबंकी निवासी बताता था और चिनहट चौराहे के पास एक गैराज में मैकेनिक का काम करता था।

पीड़ित की ओर दी गई तहरीर में बताया गया कि बीते साल दीपावली 2024 के आसपास दोनों में नजदीकियां बढ़ने पर आरोपित ने छात्रा से शादी का दबाव बनाया। इस पर छात्रा ने गहराई से उसकी असलियत का पता किया तो जानकारी हुई कि राज असल में मोहम्मद फुरकान है और नाम बदलकर खुद को हिंदू बताया। फुरकान की असलियत जानकर छात्रा ने दूरी बना ली। लेकिन इस बीच युवक उस पर धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी देता रहा। बीती 7 अगस्त 2025 को आरोपित अचानक कमरे में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए टीमें लगी हुई हैं।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top