Uttar Pradesh

लोहता में ट्रेन की चपेट में आकर वनवासी युवक की मौत, ससुराल में हुआ हादसा

आत्महत्या

वाराणसी, 29 जून (Udaipur Kiran) । लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवा बनकट रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना अंतर्गत ग्राम नरौली निवासी कैलाश वनवासी (28 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय भोला वनवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इन दिनों लोहता क्षेत्र के अनंतपुर गांव में अपने ससुराल आया हुआ था।

अलसुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। आशंका जताई जा रही है कि वह शौच आदि के लिए रेलवे लाइन की ओर गया होगा, जहां किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोहता पुलिस के अनुसार मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top